UP : सड़क हादसे में 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

 

UP News। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार को ट्रक की टक्कर से आटो रिक्शा सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। ऑटो रिक्शा सवारियां लेकर भगवान टॉकीज की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया एक्स के जरिये उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों की मदद करने के लिए भी निर्देशित किया है।