Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का हुआ एक्सीडेंट
Oct 25, 2023, 10:16 IST
Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का मंगलवार देर रात उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक्सीडेंट हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरीश रावत के सीने में चोट आई है, ये हादसा तब हुआ जब वो हल्द्वानी से काशीपुर आ रहे थे।
इस एक्सीडेंट में हरीश रावत के PSO और अन्य सहयोगियों को भी चोट आई है, उनके हाथ और सिर पर चोट लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल कहा जा रहा है कि रावत खतरे से बाहर है। हालांकि अधिकारिक बयान का अभी इंतजार है।