राजस्थान में गहलोत सरकार पेंशनर्स को घर बैठे देगी भौतिक सत्यापन की सुविधा, 94 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

 

राजस्थान में गहलोत सरकार सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनर्स को घर बैठे एप के जरिए वार्षिक भौतिक सत्यापन की सुविधा देने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अम्बेडकर भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए मोबाइल एप को लाॅन्च किया।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान भारत में पहला राज्य हैं। इससे लगभग 94 लाख पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी। मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि इस एप के माध्यम से किसी भी एन्ड्राइड फोन के द्वारा पेंशनर द्वारा घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन किया जा सकता है। इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही यह सुविधा निःशुल्क है। मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि एप के माध्यम से लाभार्थियों के आधार डाटा आधारित तकनीक का प्रयोग करते हुए पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाएगा।

अभी प्रथम चरण में इसमें पेंशनर्स को घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ में वह अपनी एलिजिबिलिटी भी देख सकता है और अपना पेंशन लेजर भी। इसके बाद द्वितीय चरण में इसमें घर से ही आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।