सीएम खट्टर पहुंचे नूंह लेह में शहीद हुए तेजपाल सिंह के घर, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

 

Haryana: 19 अगस्त को लेह में सेना की एक गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सेना के 9 जवान शहीद हो गए। इस दुर्घटना में हरियाणा के नूंह जिले का तेजपाल सिंह भी शहीद हो गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार 20 अक्टूबर को नूंह पहुंचे। यहां लेह में शहीद हुए तेजपाल सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उनका ढाढ़स बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद तेजपाल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि हिंदुस्तान के सैनिक दुनिया में सबसे अनुशासित व बहादुर हैं।

इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है और हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि सैनिकों की बदौलत ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि शहीदों के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है।

गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को लेह में सेना की एक गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में नूंह जिले के गांव संगेल के लाल तेजपाल उर्फ रिंकू भी शहीद हो गए। जैसे ही, तेजपाल के शहादत की खबर परिजनों और गांवों वालों को मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। बता दें कि तेजपाल 311 आर्टिलरी में तैनात थे,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीद तेजपाल के पिता जयवीर को इस बारे में जैसे ही पता लगा तो वह आपा खो बैठे। मां की हालत किसी से देखी नहीं जा रही थी और वो बार-बार कह रही थी कि हमें और बच्चों को बेटा किसके सहारे छोड़ गया। बताते चले कि तेजपाल पिछले सप्ताह 13 अगस्त को एक महीने की छुट्टी काटकर वापस गया था।