गृह मंत्री अमित शाह ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, धामी समेत कई नेता रहे मौजूद

 

Amit Shah Perform Ganga Aarti: गृह मंत्री अमित शाह आज (9 दिसंबर) को उत्तराखंड के दौरे  पर है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश और राज्य की समृद्धि की कामना की।

शाह ने राष्ट्र कल्याण के लिए यज्ञ में डाली आहुतियां

परमार्थ निकेतन पहुंचे गृह मंत्री शाह ने राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि के लिए विश्व शान्ति हवन में विशेष आहुतियां समर्पित की। इस अवसर पर उनके साथमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, योग गुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदनांद सहित कई हस्तियां मौजूद रही।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन सत्र में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड ही एक ही स्थान है जहां पर देवीय शक्ति भी है और साथ ही साथ डेवलपमेंट भी है। सीएम धामी ने इसके साथ परफार्मेंस भी जोड़ दी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट​​​​​​​ में 3.5 लाख करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर हुए

उन्होंने कहा कि मैंने सीएम धामी से इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लक्ष्य के बारे में पूछा था। तब उन्होंने कहा कि 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है, लेकिन आज राज्य में निवेश के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये के MoU संपन्न हुए हैं। इसके लिए मैं राज्य प्रशासन को बधाई देना चाहता हूं।

सीएम धामी की सुरंग से 41 मजदूरों को निकालने के लिए प्रशंसा की

गृह मंत्री ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने पर सीएम धामी के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम भले ही लगातार मामले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे, लेकिन असल में इसका श्रेय सीएम धामी को जाता है। देश की नजर इस पर थी और धामी सरकार ने जिस तरह से हल निकाला वह सभी ने देखा।  पूर्व पीएम अटल जी ने छोटे राज्यों की समृद्धि के लिए प्रयास किए थे। अब हम सबको मिलकर उन्हें आगे बढ़ाना है। उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है।