पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका, कलकत्ता हाईकोर्ट ने की स्कूल शिक्षक भर्ती रद्द
Apr 22, 2024, 12:54 IST
कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2016 की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उम्मीदवारों के चयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित याचिकाओं और अपीलों पर सोमवार को अपना फैसला सुनाया।
पश्चिम बंगाल सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने झटका देते हुए स्कूल शिक्षक भर्ती रद् कर दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सीबीआई इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है। इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपये की घूस लेने तक का भी आरोप हैं।
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच करने वाली सीबीआई ने कथित घोटाले की घटना के दौरान राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में पदों पर रहे कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था।