Indore: कालाकुंड से पातालपानी के बीच चलेगी हेरिटेज ट्रेन, जानिए कैसा रहेगा किराया

 

मध्यप्रदेश के रहने वाले लोग भी अलग-अलग जगहों पर जाकर प्राकृतिक खूबसूरती को निहार रहे हैं, तो वहीं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते भी नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास स्थित पातालपानी में अब जल्द ही हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है।

रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगस्त के पहले सप्ताह में इस ट्रेन के चलने की संभावना है, जहां यह ट्रेन कालाकुंड से पातालपानी के बीच चलेगी। ट्रेन का ट्रायल रन पूरा किया जा चुका है। बारिश के समय में लोग इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। जल्द ही हम इसे पातालपानी से कालाकुंड के बीच शुरू करने जा रहे हैं। पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि, हेरिटेज ट्रेन का किराया पहले की तरह ही रहेगा, जहां जल्द ही इसे तय कर लिया जाएगा।

इंदौर के पास स्थित पातालपानी की खूबसूरती से तो वैसे सभी परिचित होंगे, लेकिन हेरिटेज ट्रेन की जानकारी कम ही लोगों को होगी। कालाकुंड से पातालपानी की वादियों तक का सफर करवाने वाली यह प्रदेश के एकमात्र हेरिटेज ट्रेन है, जिस में सफर करने के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना होता है। अब एक बार फिर यात्रियों का इंतजार पूरा होने जा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर यात्री हेरिटेज ट्रेन का आनंद उठा पाएंगे।

महू से कालाकुंड और पातालपानी की वादियों तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन के इतिहास पर यदि नजर डालें तो इस ट्रेन की शुरुआत रेलवे की ओर से साल 2018 में की गई थी। वहीं बाद में इस ट्रेन को अपडेट करते हुए, इसमें कई तरह के अत्याधुनिक कोच भी लगाए गए थे। इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या लगभग 110 के आस पास रहती है। यह ट्रेन की कुल 30 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। साथ ही जिस रेल लाइन पर ट्रेन चलती है, वह रेल लाइन साल 1870 के आसपास रेलवे की ओर से बिछाई गई थी।