Kushinagar: यूपी में महिला पुलिसकर्मियों ने पहली बार किया इनकाउंटर, 25 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली

 

Kushinagar: यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने इनकाउंटर किया है. रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला टीम ने इनामी बदमाश से लोहा लेते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंम में बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व महिला पुलिसकर्मियों ने ही किया.

मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान इमामुल उर्फ बिहारी के रूप में हुई है. उस पर 25 हजार का इनाम था. उस पर पर कुशीनगर, गोरखपुर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मौके से पुलिस ने एक कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है. वह रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द का रहने वाला है. पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी.

रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास बृहस्पतिवार की रात में 25 हजार के इनामी इमामुल को पकड़ने में चार थानों की महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनी. इस टीम का नेतृत्व बरवां पट्टी की महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने किया. इसके अलावा थाना खड्डा की सब इंस्पेक्टर प्रिंसी पांडेय, कोतवाली पडरौना की सब इंस्पेक्टर चंदा यादव, कांस्टेबल संगीता यादव, कांस्टेबल प्रियंका सिंह को टीम में शामिल किया गया.

पुलिस को रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास इनामी बदमाश इमामुल की लोकेशन मिली. इसके बाद ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तय किया कि मुठभेड़ की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. चार थानों से महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी रहे. नहर के पास पुलिस की घेरेबंदी देख इनामी बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस की महिला टीम ने भी मोर्चा लिया और जवाबी फायरिंग में इमामुल पकड़ा गया. इमामुल के पैर में गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड़ा गया 25 हजार का इनामी इमामुल गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर में सक्रिय रूप से गो तस्करी और अन्य अपराधों को अंजाम देता था. कुशीनगर पुलिस को भी इसकी तलाश काफी दिनों से थी. महिला पुलिसकर्मियों ने ही इस पूरी मुठभेड़ का नेतृत्व करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया.