Indore News: जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस पर साधा निशाना
MP Assembly Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी BJP इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जहां यात्रा की एंट्री सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में हुई।
इंदौर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान की एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने अगवानी की, जहां एयरपोर्ट पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला और मधु वर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नजर आ रहे थे।
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने इंदौर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पूर्ण उत्साह और जनता के समर्थन के साथ चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को खुले मन से जनता आशीर्वाद दे रही है, क्योंकि जनता तो हमारा परिवार है, मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं, मैं इंदौर आया हूं, जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। बता दें की सियासत के गढ़ इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा विभिन्न विधानसभाओं का भ्रमण करेगी, जहां एक ही दिन में लगभग सभी विधानसभाओं में पहुंचने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत कार्यकर्ता दिल खोलकर करेंगे।
कांग्रेस नेताओं की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में पोस्टर लगाने के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, आजकल पता नहीं क्या हो गया है उन्हें?, अगर हम जनता के खाते में पैसा डालते हैं तो गुस्सा होते हैं। अफसर पर बरसते हैं, ट्वीट करते हैं कि पैसा कहां से आ रहा है। अरे, जब धर्मात्मा राज करते हैं, तो परमात्मा भी प्रसन्न रहते हैं। देखा जाए तो भाजपा इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है.