MP News: शिवपुरी में पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध पति ने जहर मिलाकर पी ली शराब मौत, तुम्हारी बेवफाई, मेरा लास्ट 'जाम'
Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. मजदूर ने पहले तो दुकान से शराब खरीदी, फिर उसमें जहर मिलाकर पी लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें टूटी-फूटी हिंदी में कुछ लिखा हुआ था.
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट समझ में नहीं आ रहा है. वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है.
बता दें कि साखनौर निवासी धनपाल कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा क्षेत्र में छैन सिंह के घर में किराए पर रहता था. साथ में उसकी पत्नी रीना भी रहती थी. कुछ समय बाद का रीना का छैन सिंह की पत्नी सुनीता जाटव के भाई से संबंध हो गया. हद तो तब हो गई जब एक दिन धनपाल की पत्नी रीना, सुनीता के भाई के साथ भाग गई. यही नहीं कुछ समय बाद वापस भी लौट आई.
रीना के वापस आते ही धनपाल ने छैन सिंह का घर खाली कर दिया और किसी दूसरे घर में जाकर रहने लगा. किराए के कुछ पैसे को लेकर छैन सिंह अक्सर धनपाल से विवाद करता था. एक तरफ पत्नी की बेवफाई और दूसरी तरह किराए को लेकर छैन सिंह की धमकी से धनपाल क्षुब्ध सा रहने लगा. पत्नी की बेवफाई से दुखी धनपाल ने शराब पीनी शुरू कर दी.
बीती 16 जुलाई की रात धनपाल की लाश बीआरसी ऑफिस के पास पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धनपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि धनपाल की मौत अत्यधिक शराब का सेवन करने और शराब में जहर मिलाकर पीने से हुई होगी.
वहीं धनपाल की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो अस्पष्ट और अशुद्ध हिंदी में लिखा हुआ था. पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. मृतक धनपाल के पिता मोहन सिंह और भाई सोनू जाटव का आरेाप है कि अशोक, मुरारी, छैन सिंह और सुनीता आदि ने धनपाल को पीट-पीट कर उसकी हत्या की है.