MP News: सागर में डंपर पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत दो लोगों की मौत, 25 घायल
Nov 27, 2023, 19:53 IST
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम तीतरपानी टोल टैक्स के पहले डंपर पिकअप वाहन की भिड़ंत मे 1 बुज़ुर्ग महिला और पुरुष की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गए, जिनमे गंभीर रूप से घायल चार लोगो को जिला चिकित्सालय लाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात जैसीनगर थाना क्षेत्र के कटंगी से पटेल समाज के लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पिकअप वाहन मे बैठकर बरमान जा रहे थे। तभी महाराजपुर थाना क्षेत्र के तीतरपानी एनएच टोल टैक्स के पहले सड़क पर खडे डंपर वाहन से पिकअप वाहन टकरा गया।
दुर्घटना में बुज़ुर्ग महिला और टीकाराम पटेल की मौत हो गई और 25 अन्य घायलों में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।