आज दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक
Jul 27, 2024, 10:24 IST
संवाददाता काशी नाथ
भोपाल । दिल्ली में शनिवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हो सकती है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी इस मीटिंग का हिस्सा रहेंगे। लोकसभा सत्र के कारण वीडी शर्मा दिल्ली में ही मौजूद हैं।
27 जुलाई को ही नीति आयोग की बैठक होने जा रही है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। PM नरेंद्र मोदी आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत 2047 दस्तावेज पर चर्चा होगी। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।