CM मोहन आज बीना से जारी करेंगे 'लाड़ली बहना योजना' की 16वीं किस्त बहनों के खातों में आएंगे 1250 रुपये
संवाददाता काशी नाथ
Bhopal: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ी खुशी की खबर है. लाडली बहनों के खातें में आज सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत सितंबर माह की राशि पहुंचने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना में होने वाले कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी राशि भेजी जाएगी. यह राशि 332.43 करोड़ की होगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना स्थित कृषि उपज मंत्री पहुंंचेंगे, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन अनेक विकाय कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे.
प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के तहत 24 हजार 499 करोड़ की राशि अतंरित की जा चुकी है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ से ज्यादा उनके खातों में भेजे जा चुके हैं.