डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में होनहार छात्रों को भेंट की नि:शुल्क स्कूटी, समारोह में 177 विद्यार्थियों को किया लाभान्वित 

 

संवाददाता कशी नाथ

Rewa: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में उत्कृष्ट मार्तण्ड उमावि क्रमांक-एक में गुरूवार को रीवा जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी का वितरण किया। समारोह में जिले के 177 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। शिक्षा जीवन भर सद्गुणों का फल देने वाला वृक्ष है। विद्यार्थी जीवन के लिए सर्वोत्तम लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा के माध्यम से उसे प्राप्त करने का प्रयास करें। प्रयासों की असफलता दुगने उत्साह से प्रयास करने की प्रेरणा देती है। प्रदेश और देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरू बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को ही मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासन और शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें। किसी भी स्थिति में नशे की राह में कदम आगे न बढ़ाएं। नशा ऐसा जहर है जो तन, मन और धन तीनों का विनाश कर देता है। युवा पीढ़ी यदि नशे की राह में चली गई तो हर तरह का विकास बेमानी हो जाएगा। विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों में उपयोग करें। अपने माता-पिता और गुरूजनों का मन से सम्मान करें। जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपने अंदर जुनून पैदा करें। अच्छा कर्म और ज्ञान सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा का तेजी से विकास हो रहा है, चारों ओर फोरलेन सड़कें और रेलवे की सुविधा है। रीवा एयरपोर्ट से दो अक्टूबर से दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा शुरू हो रही है। रीवा से इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा मिलेगी। इससे पूरे विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा। पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता, सहायक संचालक शिक्षा श्री राजेश मिश्रा, प्राचार्य श्री जेपी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।