MP News: गुना में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, जंगल में बेसुध मिली

 

संवाददाता- काशी नाथ

Guna: मध्यप्रदेश के गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में एक 10 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बालिका बुधवार रात तकरीबन साढ़े 9 बजे जंगल में निर्वस्त्र बेसुध अवस्था में मिली थी। जिला अस्पताल में उपचार के बाद बालिका को भोपाल रेफर कर दिया गया है।

बालिका के माता-पिता और अन्य ग्रामीण उसे तलाशते हुए जंगल में पहुंचे थे। उसके निजी अंगों में रक्तस्राव हो रहा था। सबसे पहले सिरसी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की डायल 100 गाड़ी से बालिका को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। थाना क्षेत्र म्याना का होने से अब म्याना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मामले में 15 घंटे बाद भी अज्ञात आरोपित की पहचान नहीं हो सकी है। जिले की म्याना, सिरसी, उमरी और बमोरी की पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। एसडीओपी गुना विवेक अस्थाना का कहना है कि जल्द आरोपित की पहचान कर गिरफ्तार करेंगे।

बाजार मां के साथ गई थी बालिका

एसडीओपी विवेक अस्थाना ने बताया बालिका अपनी मां के साथ बाजार में मक्का बेचने गई हुई थी। इस दौरान घर लौटते समय एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार आया और बालिका की मां से कहा दुकानदार से तुम पूरे रुपए लेकर नहीं आई हो। मेरे साथ चलो या अपनी बेटी को भेज दो मैं पूरे रुपए दिला दूंगा। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति बालिका को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया।

पुलिस लेकर गई अस्पताल

काफी देर तक जब वह लौटकर नहीं आया तो बालिका की मां ने अपने पति को मौके पर बुलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने और पति-पत्नी ने अपनी बेटी की तलाश की करीब 9:30 बजे वह जंगल में मिली। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। बालिका की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया।