Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत, बीजेपी विधायक के घर IED ब्लास्ट

 

Imphal News: मणिपुर एक बार हिंसा की चपेट में आ गया है. आज  शुक्रवार को कुकी बहुल गांव में भड़की हिंसा के चलते तीन लोगों की मौत हो गई और एक लोग घायल हो गया है.

पुलिस के अनुसार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक कुछ घंटों में मौत हो गई. हालांकि घटनास्थल पर अभी पुलिस नहीं पहुंची है. पुलिस के पहुंचने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. वहीं बीते गुरूवार को बीजेपी विधायक के घर आईईडी ब्लास्ट की खबर भी सामने आई थी, जानकारी के अनुसार दो लोगों ने बाइक पर आकर घटना को अंजाम दिया था.

इस घटना के चलते बीजेपी नेता के घर का गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चुराचांदपुर जिले में कुकी समूहों के समूह इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के एक नेता ने कहा कि हमलावर जैतून के हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे. पुलिस के अनुसार जिस गांव में घटना वो पूरी तरह से कुकी बाहुल्य है. यह गांव कांगपोक्पी और इंफाल पश्चिम जिलों की सीमा से जुड़ा हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में कुकी और मैतेई के बीच हुए संघर्ष में अब तक कुल 105 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 40,000 लोग विस्थापित हो चुके है,क्योंकि 3 मई को इंफाल घाटी में प्रमुख समुदाय मेइती, आदिवासी कुकी, जो ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं, के बीच हिंसा हुई थी.

मेइती समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के बाद से ये हिंसा भड़क गई थी. हिंसा ने राज्य को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके बाद अधिकारियों ने राज्य में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट बंद कर दिया था. बढ़ती झड़पों के बीच राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया था.