MP: मध्यप्रदेश के विदिशा में कलेक्टर की पहल, खुले बोरवेल की सूचना देने पर इनाम

 

Vidisha: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने खुले बोरवेल के गड्ढे छोड़ने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का व्यापक अभियान चलाते हुए खुले बोरवेल की सूचना देने वालों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में खुले बोरवेल बंद करने हेतु एक सप्ताह की अवधि दी गई है। इस अवधि के बाद कही भी खुला बोरवेल पाया जाता है और उसकी सूचना किसी आम व्यक्ति द्वारा दी जाती है, तो उसे नगद राशि से सम्मान दिया जाएगा।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने खुले में बोरवेल छोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए दंडात्मक कार्रवाई व जेल जाने से बचने हेतु स्वयं आगे आकर बोरवेलों को स्थाई रूप से बंद करने की अपील की है। जिले में दो दिन पहले सात साल के एक बच्चे की खुले बोरवेल में गिरने से मृत्यु हो गई थी।