MP News: खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह आज, 686 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

 

सागर। जिले के खुरई नगर में आज (गुरुवार को) मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें 686 जोड़ों का विवाह होगा। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअली रूप से उपस्थित होकर नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई स्थित माडल स्कूल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्वाह्न11.45 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी नव दंपति को 49- 49 हजार रुपये के चेक प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में विवाह हेतु 686 बेटियों का पंजीयन हुआ, इनमें 30 मुस्लिम बेटियों के निकाह होंगे। तीन अलग चक्रों में ये विवाह कार्यक्रम संपन्न होंगे। खुरई, मालथौन, बरोदिया, बांदरी नगर निकायों के नाम से गेट बनाए जा रहे हैं, जहां बने चार काउंटरों पर रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। वैवाहिक रस्मों के लिए खाम, आम के पत्तों व पंडितों हेतु जिम्मेदारियां दी गई हैं। विवाह स्थल पर टायलेट और पानी आदि बुनियादी सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वर-वधू पक्षों के लिए भोजन के लिए आवश्यकतानुसार अग्रिम टोकन आवंटित होंगे। भोजन पर्याप्त होगा, जिसकी शुद्धता की जांच की जाएगी। पिछले आयोजन की तरह छाछ वितरण का स्टाल भी होगा। दस हजार से अधिक लोगों के समारोह स्थल पर जुटने का अनुमान लगाया गया है। इनके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सौ कोटवारों की तैनाती की गई है। पांच बैंड पार्टियां, फूलों की सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दलों की व्यवस्था की गई है। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।