MP News: जबलपुर में सरकारी स्कूल बस में लगी आग, शीशे तोड़कर बच्चों समेत 46 का रेस्क्यू

 

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार सुबह पिकनिक मनाने जा रही एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में 36 बच्चों सहित 46 लोग सवार थे। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

बस में आग लगने के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंची और सेना के जवानों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला। आग की लपटों में बस जलकर राख हो गई, जबकि सेना के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, बस पाटन के एक सरकारी माध्यमिक स्कूल की थी और हादसे के वक्त बस में 36 बच्चों समेत 46 लोग सवार थे। बस में सवार बच्चे ग्रामीण इलाके से पिकनिक मनाने डुमना नेचर पार्क जा रहे थे, तभी खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना रोड स्थित नेहरा चौक के पास बस में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। घटना का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट पता चला है।