Biha News: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
Jan 18, 2025, 12:01 IST
Patna: बिहार के पटना में एक भयानक घटना घटी. पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना घटित हुई है, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना बिहार के पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है.
घटना के संबंध में अगमकुआं थानाध्यक्ष का कहना है कि अस्पताल के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था.