Rajasthan News: अजमेर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक की टक्कर, हादसे में चार की मौत
Sep 5, 2023, 15:28 IST
Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह अजमेर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार में सवार माता-पिता और उनके बेटा-बहू सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार अजमेर से उदयपुर जा रहा था। थानाधिकारी शिवराज ने बताया कि पांसल के पास कार का टायर अचानक फट गया जिससे कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुतंला, उनके बेटे मनीष और उनकी पत्नी यशिका के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि एक नाबालिग लड़की और कार चालक घायल हुए हैं।