Rajasthan News: सर्किट हाउस में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने लिया जनजातीय क्षेत्र का फीडबैक
Jaipur: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा कर जिले में अनुसूचित जनजाति कल्याण एवं विकास हेतु संचालित योजनाओं और सुरक्षा उपायों के संबंध में फीडबैक लिया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा मीणा, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, आदिवासी मीणा समाज के अध्यक्ष बंसीलाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता के.सी घुमरिया, डिग्गी प्रसाद मीणा सहित जिले के विभिन्न उपखंडों एवं पंचायत समितियों से आये जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के जनजाति बहुल गांवों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन एवं जन समस्याओं की जानकारी ली गई। डॉ. लकड़ा ने धरती आबा आदर्श ग्राम योजना, मंडा विकास योजना, शैक्षणिक सुविधाओं, बालक-बालिका छात्रावास, तथा जल, जंगल और जमीन से जुड़ी समस्याओं पर फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान वजीरपुर के जिला परिषद सदस्य द्वारा ’धरती आबा आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत शेष रहे जनजातीय बहुल गांवों को जोड़ने की मांग रखी। साथ ही क्षेत्र में आदिवासी बालक-बालिकाओं के लिए नए हॉस्टल व पुस्तकालयों के निर्माण की भी मांग की।
इस दौरान जिला प्रमुख सुदामा मीणा सहित महिला जनप्रतिनिधियों ने परंपरागत राजस्थानी आदिवासी वेशभूषा पीली लुगड़ी व पारंपरिक माला पहनाकर राष्ट्रीय आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ. लकड़ा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि आदिवासी समाज की आवश्यकताओं और समस्याओं को आयोग स्तर पर गंभीरता से उठाया जाएगा तथा शासन-प्रशासन के समन्वय से समाधान का प्रयास किया जाएगा।