Rajasthan News: मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं विधानसभा निर्वाचन स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार सवाई माधोपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी (नोडल अधिकारी प्रशिक्षण) रामकिशोर मीना के निर्देशन में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2002 में कराया गया था। अब 23 वर्षों बाद विशेष गहन पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। विशेष पुनरीक्षण का कार्य महत्त्वपूर्ण तथा गंभीर प्रकृति का है। जिसका निर्वहन सभी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ किया जाना है।
उन्होनें प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त करें तथा किसी बिन्दु के सम्बन्ध में कोई शंका है तो उसे नोट कर सम्बन्धित ईआरओ या जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करावें ताकि निर्वाचन विभाग से उसका समाधान प्राप्त किया जा सके। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कमलेश तेहरिया, राजेश शर्मा, पारस चंद जैन, विद्याधर मीना, मोईन खान तथा रजनीश बैरवा ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले कार्यो, वैधानिक प्रावधानों, गणना प्रपत्र भरने, मतदाताओं से प्राप्त किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान जैन ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।