Rajasthan News: पाली के सुमेरपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत, 20 बच्चे घायल

 

Rajasthan: राजस्थान के पाली के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 स्कूली बच्चे घायल हो गए। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुमेरपुर बाईपास पर गुजरात के महेसाणा से रामदेवरा भ्रमण पर जा रही एक स्कूल बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया हादसे में बस सवार प्रकाश (60) और विपुल भाई (25) की मौत हो गई जबकि 20 स्कूली बच्चे घायल हो गये। थानाधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पर रामदेवरा जा रही बस में स्कूल के बच्चे, अध्यापक, स्टाफ सहित 52 लोग सवार थे। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 11 घायल बच्चों को शिवगंज अस्पताल ले जाया गया जबकि गंभीर रूप से ज़ख्मी नौ बच्चों को सिरोही रेफर किया गया है। 

 सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवा कर यातायात का सुचारू संचालन शुरू कराया गया। उन्होंने बताया, “ शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर उनका पोस्टमार्टम कराया जायेगा।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल हुए ये लोग गुजरात के खरूण (बीजापुर) निवासी 23 साल की नीलम बहन पुत्री दशरथ भाई, गुजरात के खेराल (मेहसाणा) 56 साल के रेवद भाई चौधरी पुत्र जेसंगा भाई चौधरी, बीजापुर (खरूद) निवासी 35 साल की कोकिला बहन पुत्र प्रवीण भाई, बीजापुर (खरूद) निवासी 40 साल की सीता बहन पत्नी वीठाभाई रावण, मेहसाणा के विस्तानगर (बीजापुर) 26 साल का अशोक पुत्र गणाजी ठाकुर, सिदपुर गुजरात निवासी 50 साल के मगलेश रावल पुत्र प्रवीण भाई रावल, खेरालू मेहसाणा निवासी 38 साल के कानू भाई पुत्र मोतीभाई पटेल, खेरालू मेहसाणा निवासी 17 साल का कुरेशी हदी पुत्र बशीर अहमद, खेरालू मेहसाणा निवासी 15 साल का कुरेशी अयान पुत्र इजमत खान, खेरालू मेहसाणा निवासी 11 साल के किशन पुत्र सरशाग ठाकूर, खेरालू मेहसाणा निवासी 15 साल का सरहान हुसैन पुत्र फारूख खान और लालावाड़ी निवासी 14 साल के शेख फकलू्द्दीन पुत्र इस्माल खान गंभीर घायल हो गए।