Rajasthan News: विवेकानंद सभागार में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्टी का हुआ आयोजन

 

मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के युवा स्वयंसेवको ने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 26 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को विवेकानंद सभागार में ’कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्टी का आयोजन किया।

सर्वोदय नवयुवक मण्डल के रजत भारद्वाज ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलंकर किया गया। इसके बाद वर्ष 1999 के कारगिल संघर्ष के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त फौजी राम प्रसाद मीणा ने युवाओं को कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि देश का प्रत्येक सैनिक भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं, उनमें त्याग और बलिदान की भावना होती है। विशिष्ट अतिथि अभय कमांड जिला इंचार्ज प्रीति शर्मा ने सभी युवाओं को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर युवा मण्डल द्वारा कारगिल विजय दिवसः स्मरण और कृतज्ञता का दिन’ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेता युवाओं को प्रोत्साहन हेतु माय भारत की टी-शर्ट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान भी शामिल किया गया , जो पर्यावरण चेतना के साथ देशभक्ति के कर्तव्य के संरेखण और विकसित भारत/2047 में सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। छात्रावास के प्रभारी अमरसिंह पुर्विया ने बताया कि माय भारत निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताओं और युवा संवादों जैसी गतिविधियों के माध्यम से जिले के युवाओं और स्थानीय समुदायों को सक्रिय रूप से जोड़ रहा है। इन पूर्व-कार्यक्रम गतिविधियों का उद्देश्य नागरिक जागरूकता बढ़ाना, वीरता की कहानियों का जश्न मनाना और सशस्त्र बलों के साथ युवाओं के भावनात्मक जुड़ाव को मज़बूत करना है। इस दौरान छात्रावास के मुरारी लाल भारद्वाज विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री हेमंत शर्मा अनुभव सेन आदि युवा मौजूद थे।