Rajasthan News: केंद्रीय राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीवास वर्मा ने आकांक्षी जिला सिरोही में अनेक विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Jaipur: केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीवास वर्मा ने मंगलवार को आकांक्षी जिला सिरोही के काछौली ग्राम में खजूर की खेती का निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने खजूर की खेती के लाभार्थी परेश चंद्र सोमपुरा से इसकी खेती से जुड़ने, सामने आई चुनौतियां, खाद—बीज की उपलब्धता, उपज के विपणन के बारे में वार्तालाप भी किया ।
लाभार्थी रमेश सोमपुरा ने बताया कि 4 हेक्टर भूमि में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत खजूर की खेती कर रहा है। सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि खजूर की खेती के लिए रमेश को विभाग द्वारा 3000 रूपए प्रति पौधा अनुदान के तहत कुल 11,54,400 रुपए एवं राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप के लिए 1,38,113 का अनुदान दिया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने खजूर की खेती को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानो को प्रेरित करने की बात कही। उन्होने इस मौके पर चार कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वर्मा ने झाडोली ग्राम में राजीविका के सीएमटीसी प्रशिक्षण केन्द्र पर स्वंय सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों का अवलोकन करते हुए उनकी ब्रांडिग और पैकेजिंग से जुडी जानकारी भी ली। इस दौरान राजीविका जिला परियोजना प्रबन्धक अम्बिका राणावत ने सीएमटीसी प्रशिक्षण केन्द्र पर ग्रामीण महिलाओं के लिए संचालित प्रशिक्षण व आजिविका कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री वर्मा ने राजीविका महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक स्वंय सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित कर उन्हे कौशल विकास के प्रशिक्षण प्रदान कर आर्थिक रुप से सशक्त बनाने की बात कही। सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सीएमटीसी प्रशिक्षण केन्द्र पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी, विधायक श्री समाराम गरासिया, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश चन्द अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिध व अधिकारीगण उपस्थित थे। इससे पूर्व सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वर्मा ने मुदरला ग्राम में टीएडी व नगर सुधार न्यास आबू के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित वातानुकुलित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस वातानुकुलित लाइब्रेरी से जनजाति वर्ग के विद्यार्थी प्राथमिकता से लाभान्वित हो रहे है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीवास वर्मा ने आकांक्षी जिला सिरोही में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित निर्धारित पैरामीटर के अनुसार की गई प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अनुसार आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के संबंध में पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने इस दौरान जल जीवन मिशन, आंगनवाड़ी एवं विद्यालयों में टॉयलेट्स की स्थिति, स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रमों के तहत पंजीकृत अभ्यर्थी आदि की समीक्षा की। उन्होंने स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रमों के तहत पंजीकृत अभ्यर्थियों के बारे में तथा कोर्स पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक योजना का प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्येक पात्र इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने आंगनवाड़ी एवं विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धता करवाने की बात कही। वहीं जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों में सड़कों को पहुंची क्षति की मरम्मत करवाने एवं ठेकेदारों से निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करवाने की बात कही। इस दौरान सांसद श्री लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित,जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, डीसीएफ मृदुला सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश चंद अग्रवाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी आबूरोड श्री शंकर लाल मीणा, सीओ पुलिस श्री मुकेश चौधरी, श्री गणपत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।