Road Accident: पानीपत में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत

 

Chandigarh: पानीपत में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर 6 लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में 5 लाेगाें की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर माैजूद लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक ट्रक चालक एलिवेटिड हाईवे पर विपरीत दिशा में एंट्री ली और सिवाह पुल के सामने एक बाइक पर सवार 2 लोगों को कुचला। घटना के बाद चालक ने आगे मलिक पेट्रोल पम्प के सामने बाइक सवार 2 लोगों को राैंद दिया। इसके बाद चालक ने तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने भी ट्रक से 2 लोगों को टक्कर मार दी। एक के बाद एक तीन वाहनाें में टक्कर मारने की घटना में माैके पर ही 4 लाेगाें की मौत हो गई। जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद शव सड़क पर बिखरे पड़े रहे और मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक में रेफर कर दिया गया है।

घटना काे लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक नशे में था। जब उसे पकड़ा तो वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। मरने वालों में 3 की पहचान अनिकेत उर्फ अंकित, सूरज और राजेंद्र (25) के रूप में हुई हैं। मृतक अंकित और सूरज पावटी गांव के रहने वाले थे, पड़ाेसी हाेने के साथ-साथ दोस्त थे। वहीं तीसरा मृतक दिल्ली का रहने वाला था।

पुलिस ने मृतथाें की जेब से मिले पहचान पत्र के माध्यम से उनकी शिनाख्त की है। पुलिस जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक ट्रक ने कई जगहों पर लोगों को टक्कर मारी है। इसमें 5 लोगों की माैत हाे गई है। मृतकाें में 3 की पहचान कर ली गई है। वहीं अन्य की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शवाें काे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।