Shimla News: शिमला के समर हिल इलाके से अब तक 13 शव बरामद, तलाशी अभियान जारी

 

Shimla: शिमला के समर हिल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। यहा 14 अगस्त को भूस्खलन हुआ थाा। एक और शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही इस इलाके से अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं।

एनडीआरएफ के मताबिक, यहां पर कुल 21 पीड़ित हो सकते हैं। भारी मशीनरी के अलावा विशेष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। निचले क्षेत्र में शव कम से कम 2 किमी तक फैले हुए हैं और वहां मशीनों का उपयोग नहीं किया जा सकता। बचाव अभियान मैन्युअल रूप से करना पड़ेगा।