Bhopal News: सोनिया और राहुल गांधी की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग, विमान में तकनीकी खराबी

 

Bhopal: बंगलुरु से दिल्ली जा रहे प्लेन की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग हुई है. इस फ्लाइट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों सवार थे. तकनीकी ख़राबी की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग भोपाल में करना पड़ी.

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इस विमान में सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी सवार थे. फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में विमान को उतारना पड़ा. सोनिया गांधी और राहुल चार्टर्ड फ्लाइट से बंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे.फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया को भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया. अब दोनों नेता इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी बंगलुरु में आज हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे. भोपाल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और शोभा ओझा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने के एयरपोर्ट पहुंचे.