मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा धन्यवाद रैली निकाली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना को लेकर ग्रामीण महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जिले के प्रत्येक विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा धन्यवाद रैली निकाली गई एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए सभी पात्र महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु प्रेरित किया गया।
धन्यवाद रैली में स्व-सहायता समूहों की महिलओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहनों में खुशी है एवं वह अपने आप में स्वयं को आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं। बहनों ने उक्त राशि की बचत कर अपना स्वरोजगार स्थापित करेगी एवं अपनी अन्य आवश्यक जरूरतों हेतु किसी से रूपए नहीं मांगने पड़ेंगे। बहनों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को रैली निकाल कर आभार धन्यवाद दिया।
इसके अलावा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सोसायटियों के आसपास, वेयर हाउस के आसपास उपार्जन हेतु खड़े टेक्ट्रर-ट्रालियों में रेडियम पट्टी भी लगाई गई, ताकि रात्रि में सड़क पर चलने तथा सड़क किनारे खड़े होने वाले टेक्ट्रर-ट्रालियों के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। विकासखंड औबेदुल्लागंज के ग्राम सेमरी कलॉ केम्प नं. 1, 2, 3, दादरोद, बगासपुर, सलकनी, कीरतनगर, विकासखंड उदयपुरा के ग्राम सुल्तानगंज, विकासखंड सिलवानी के ग्राम सियरमऊ, विकासखंड सांची के ग्राम ढकना-चपना, मेढ़की, शाहपुर, उचेर, सुनारी, विकासखंड गैरतगंज के ग्राम जुझारपुर, विकसखंड बेगमगंज के ग्राम सुल्तानगंज, सहित अनेक ग्रामों में महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई।