Ujjain News: सीएम शिवराज सिंह ने उज्जैन को दी करोड़ों की सौगात, 500 करोड़ की लागत से बनने वाले महाकाल भक्त निवास की रखी नींव
Ujjain News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारम्भ किया। साथ ही प्रदेशभर में एमएसएमई अन्तर्गत 2015 इकाईयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 17 करोड़ रुपये से बनने वाले फेसिलिटी सेन्टर का भी भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 31.49 करोड़ रुपये से बने संभागीय आईटीआई भवन तथा 4 करोड़ रुपये से निर्मित महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11.09 करोड़ रुपये से निर्मित मेघदूत पार्किंग का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 600 करोड़ रुपये की राशि से प्रदेशभर में शीघ्र ही बनाये जाने वाले 17 एमएसएमई क्लस्टर का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अदभुत, पावन और आध्यात्मिक नगरी है उज्जयिनी। यहां आकर अदभुत अनुभूति का अनुभव होता है। यह साधना का अदभुत केन्द्र है। हमारा उज्जैन तीन लोकों से प्यारा और वैभव से सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जनता के जीवन में सुख और समृद्धि लाना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। जब 15 दिन पहले पानी के अभाव में फसलें सूख रही थी, खेतों में दरारें पड़ रही थी, तब बाबा महाकालेश्वर की कृपा से प्रदेश में भरपूर वर्षा हुई। यदि बाबा की कृपा नहीं होती तो समूचे प्रदेश में हाहाकार मच जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही उज्जैन में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन एवं महाकाल मन्दिर में निर्मित अन्नक्षेत्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आऊंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, 300 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन में युनिटी मॉल बनाया जायेगा, जहां विभिन्न प्रदेशों की पूर्णत: स्वदेशी वस्तुएं विक्रय के लिये रखी जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, उज्जैन आध्यात्म की नगरी थी, अब उद्योग की नगरी बनने जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा सरकारी भर्तियों में एक लाख पदों की भर्ती की गई है। अगले वर्ष पुन: एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बाबा महाकाल की कृपा से उज्जैन में प्रतिदिन डेढ़ लाख भक्त दर्शनों के लिये आ रहे हैं। सावन में माह में यह आंकड़ा सवा दो करोड़ तक पहुंच गया था। भक्तों के आगमन से उज्जैन जिले की अर्थव्यवस्था को बदल कर रख दिया है। प्रतिवर्ष 3 हजार करोड़ रुपये उज्जैन में आयेंगे। इससे जिले का आर्थिक विकास तीव्र गति से होगा।