UP News: यूपी के शाहजहांपुर में पिता का अंतिम संस्कार कर लौटे बेटे का मिला शव, हत्या का आरोप

 

Shahjahanpur: थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने परिवार के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव अंधरापुर मजरा बिसाफकला निवासी राजेश कुमार(45) के पिता बहादुर लाल का सोमवार को निधन हो गया था। मंगलवार को बहादुर लाल की अंत्येष्टि की गई। नाते रिश्तेदारों के जाने के बाद देर शाम राजेश कुमार घर से निकल गए। लेकिन काफी देर तक घर नही लौटे पत्नी गीता ने तलाश शुरू की रात करीब ग्यारह बजे गांव से कुछ दूर सड़क पर राजेश का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। पति का शव देख गीता बदहवाश हो गई। गीता भाग कर गांव पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। रात में पुलिस को इत्तला दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छनबीन की और गीता तथा अन्य परिजनों से भी पूछताछ की।

परिजनों ने राजेश के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि भाई सतीश, आजाद तथा सुनील कुमार से जगह को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। कल भी राजेश की भाइयों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। लेकिन परिवार के अन्य लोगो ने उस वक्त माहौल को देखते हुए बीच बचाव करा दिया। उसके बाद राजेश के साथ यह वारदात हो गई। प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने आज बताया कि देर रात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के सर पर चोट के निशान है। लेकिन परीजनो ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।