UP News: फिल्म 'द केरल स्टोरी' टीम ने की सीएम योगी से मुलाकात
May 10, 2023, 19:30 IST
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' की टीम ने शिष्टाचार भेंट की। 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम के सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा मौजूद रहीं।
दरअसल, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर पूरे देश में चर्चा का बाजार गर्म है। जहां उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर रोक लगा दी गई है। यूपी के अलावा भाजपा शासिन प्रदेशों में भी यह फिल्म टैक्स फ्री है।