पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

 

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी। लोकभवन में बनी भव्य प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व पीएम अटल को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,

कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है,

कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।

किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,

किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!