UP News: आगरा में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने विमान से कूदकर बचाई जान
Nov 4, 2024, 17:31 IST
Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दुखद घटना सामने आई है। आगरा के बाहरी इलाके में भारतीय वायुसेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान सोमवार (आज 4 नवंबर) को क्रैश हो गया। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
हालांकि, हादसे में किसी भी प्रकार की हानि की खबर नहीं है। पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा के पास MiG-29 लड़ाकू विमान सोमवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है।
एक रक्षा अधिकारी ने बताया उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।