Y20 Summit: वाराणसी में Y20 समिट का आज आखिरी दिन, 20 देशों के 125 डेलीगेट्स कर रहे मंथन

 

Varanasi: वाराणसी में जी20 के तहत Y20 का आयोजन किया गया है. रविवार को इस समिट का अंतिम दिन है. आज इस समिट का समापन हो जाएगा और वाराणसी आए डेलीगेट्स कल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

रविवार सुबह 20 देशों के 125 डेलीगेट्स ने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए. इसके बाद सुबह का नाश्ता कर रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर के लिए रवाना हो गए. यहां पर समिट के अंतिम दिन विभिन्न देशों की योजनाओं के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे. इन सभी मुद्दों में युवाओं की भागीदारी, रोजगार और विकास की योजनाएं शामिल हैं. सभी पांच प्रमुख बिंदुओं पर मंथन कर रहे हैं.

बता दें कि काशी में जी20 के तहत Y-20 के आयोजन में युवाओं की अहम भागीदारी है. इस समिट में 20 देशों के 125 युवा डेलीगेट्स शामिल हुए हैं. रविवार को इन डेलीगेट्स के दिन की शुरुआत बाबा विश्वनाथ के दर्शन से हुई. सुबह 6 बजे इन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया गया, जहां सभी ने दर्शन-पूजन किया. इसके बाद निर्धारित समय के अनुसार सुबह 9 बजे तक इन्हें नाश्ता कराया गया. 10 बजे के करीब ये डेलीगेट्स अंतिम दिन की चर्चा के लिए रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर रवाना हो गए हैं.

इस समिट के आखिरी दिन पहले सत्र के बाद सभी देशों को अन्य 19 देशों की योजनाओं और क्रियान्वयन का डोजियर प्रस्तुत किया जाएगा. प्रमुख डेलीगेट्स अपनी राय रखेंगे. इन मुद्दों में युवाओं की भागीदारी, रोजगार और विकास की योजनाएं शामिल हैं. आज आयोजित हो रहे सत्र में समिट में शामिल हुए सभी देश के अपने सुझाव सार्वजनिक पटल पर रखे जाएंगे. इसके साथ ही इन पर अमल करने वाले देश साझा हस्ताक्षर करेंगे. इसमें साझेदारी भविष्य के कार्य, शांति निर्माण और सुलह, जलवायु परिवर्तन, साझा भविष्य, स्वास्थ्य और खेल जैसे विषय होंगे. आज 2 सत्र ही रहेंगे. बाकी के समय ये डेलीगेट्स एक दूसरे से निजी संवाद और अन्य मनोरंजन करेंगे.

बता दें कि दोपहर करीब 12:30 बजे साझा हस्ताक्षर का काम किया जाएगा. इसके बाद 12:30 से 12:45 तक ब्रेक के बाद करीब 1:30 तक समिट की प्रेस कॉन्फ्रेंस चलेगी. यह कार्यक्रम भी रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में ही होगा. इसके साथ ही लंच के बाद ये डेलीगेट्स अपने-अपने होटल्स में आराम करने के लिए चले जाएंगे. दोपहर 4 से शाम 5 बजे तक रिवर क्रूज जेटी का भ्रमण करने की भी योजना शामिल है. शाम 5 से 7:30 रिवर क्रूज पर बैठकर काशी दर्शन का कार्यक्रम होगा. इस दौरान उन्हें गंगा आरती में भी शामिल किया जाएगा. जहां काशी की परंपरा व संस्कृति से वे रूबरू हो सकेंगे. फिर अगले दिन यानी 21 अगस्त को सुबह 9 बजे डेलीगेट्स एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे.

बता दें कि इस समिट का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते शुक्रवार को किया था. Y-20 में मुख्य 5 बिंदुओं में उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति निर्माण और सुलह, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण, साझा भविष्य व भलाई और खेल आदि शामिल है.