Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से रिहा

 

Bihar: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद आज जेल से रिहा कर दिया गया है. यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले 6 महीने से जेल में बंद थे. बेऊर जेल से बाहर निकलते ही मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है.

मीडिया से बात करते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है. यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई थी जिसके चलते 9 महीने तक मैं जेल में बंद रहा.

मनीष कश्यप से रिहाई के दौरान कहा कि मुझे कोर्ट ने नहीं बल्कि नेताओं ने सजा दी है. मुझ पर NSA लगाया गया जिसे कोर्ट ने हटा दिया. यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि आज यहां जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीद पूरी करूंगा. यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आगे कहा कि मैं बिहार का इतना बड़ा अपराधी हूं कि मेरे दादा जी के नाम पर घर की कुर्की कर दी गई.

बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए मनीष ने कहा कि मुझ पर फिर से कार्रवाई की जा सकती है. इस दौरान भीड़ में अपने आगे चल रहे लोगों से यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि आगे बढ़ने दीजिए नहीं तो ये लोग मुझ पर फिर कोई केस कर देंगे.

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर बिहारी मजदूरों पर हमले और पिटाई से जुड़े फेक वीडियो को फैलाने का आरोप था. इस मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद कई दिन तक फरार रहने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने 18 मार्च को सरेंडर किया था और फिर बिहार पुलिस की पूछताछ के बाद तमिलनाडु पुलिस ने मनीष की कस्टडी ली थी. इसके बाद 3 अप्रैल को मदुरै की कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.