पहली रीजनल ट्रेन रैपिडएक्स का इंतजार खत्म, जानें कब से शुरू होगा संचालन
New Delhi: देश की पहली रीजनल ट्रेन यानी रैपिडएक्स का इंतजार खत्म होने वाला है. लोग जल्द ही इस आधुनिक ट्रेन में सफर कर सकेंगे. एनसीआरटीसी ने प्राथमिक खंड यानी साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक संचालन की तैयारी पूरी कर ली है.
रैपिडएक्स का उद्घाटन इसी माह होना संभावित है, क्योंकि प्राथमिक खंड को तैयार कर ट्रेन के संचालन का लक्ष्य जून 2023 रखा गया है. इसलिए जून में इसका संचालन होना लगभग तय है. हालांकि मई में इसका संचालन शुरू होना था, लेकिन स्थानीय निकाय के चुनाव होने की वजह से उद्घाटन में विलंब हो गया है. इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
एनसीआरटीसी के अनुसार ट्रैक पर सवारियों के साथ आधिकारिक रूप से ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए 100 से भी अधिक स्तरों पर एनओसी/स्वीकृति लेनी पड़ती है. जिसकी प्रकिया चल रही है. एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स के अनुसार रैपिडएक्स ट्रेन के परिचालन की तैयारी पूरी है. सीआरएस से एनओसी क्लीयरेंस मिलने पर ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे महिलाओं की सुविधा का ख़ास ख्याल रखते हुए हर उस स्टेशन पर जिसे अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों के साथ एकीकृत किया गया है, वहां पर डायपर- चेंजिंग स्टेशन की व्यवस्था की गयी है.
प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति भी की जाएगी, जो यात्रियों को ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं से परिचित कराने और उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह ट्रेन अटेंडेंट प्रीमियम कोच में तैनात रहेगा और आवश्यकतानुसार जरूरतमंद यात्रियों की सहायता करेगा.