केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने पच्चीस नशा मुक्ति उपचार केन्द्र राष्ट्र को समर्पित कीं

 

New Delhi: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को यहां नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत 25 नशा मुक्ति उपचार केन्द्र राष्ट्र को समर्पित किये।

मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में फैले इन केन्द्रों को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर केन्द्रीय गृह राज्य नित्यानंद स्वामी और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

डॉ कुमार ने इस मौके पर नशा मुक्ति अभियान की ई-बुक का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशे की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और इस क्रम में 25 नशा मुक्ति उपचार सुविधा केन्द्र राष्ट्र को समर्पित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों की संख्या को आगामी दिनों में बढ़ाया जायेगा। नशे की गिरफ्त आये लोगों का इन केन्द्रों में मुफ्त उपचार किया जायेगा। उन्हें समय-समय पर उचित परामर्श दिया जायेगा। नशा मुक्ति उपचार केन्द्रों में वरिष्ठ और विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श और सेवायें ली जायेंगी।