logo

Horoscope Today: कैसा रहेगा आपका दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों राशिफल

 | 
Horoscope Today: कैसा रहेगा आपका दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों राशिफल

सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)

श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी सोमवार, ईस्वी 18 दिसंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।

राहुकाल प्रातः 08 बजकर 28 मिनट से 09 बजकर 46 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक।

षष्ठी तिथि मध्याह्न 15 बजकर 15 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।

शतभिषा नक्षत्र पर रात्रि 01 बजकर 22 मिनट तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।

वज्र योग रात्रि 21 बजकर 31 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग रहेगा।

तैतिल करण मध्याह्न 15 बजकर 15 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।

01 दिसंबर से 31 दिसंबर के व्रत एवं त्योहार

20 दिसंबर- दुर्गाष्टमी व्रत

22 दिसंबर- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी

23 दिसंबर- वैकुण्ठ एकादशी

24 दिसंबर- अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत

26 दिसंबर- मार्गशीष सत्य पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती

30 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

अमृत 07 बजकर 09 मिनट से 08 बजकर 28 मिनट तक

शुभ 09 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 04 मिनट तक।

चर 13 बजकर 41 मिनट से 15 बजकर 00 मिनट तक 

लाभ 15 बजकर 00 मिनट से 16 बजकर 18 मिनट तक।

आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

चंद्रमा मकर दिन रात कुंभ राशि पर संचार करेगा।

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। मेहमानों के आगमन से दिनचर्चा थोड़ी व्‍यस्‍त हो जाएगी। समाज में मान प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। यात्रा शुभ।

वृषभ- संतुलन बनाकर चलें। परिवार में किसी से नोक झोंक हो सकती है। निवेश सलाह लेकर करेंगे तो लाभ होगा। शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्‍टा करेंगे। व्‍यापार में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। यात्रा शुभ।

मिथुन- कार्य सामान्‍यतया ठीक रहेगी। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। निवेश में नुकसान हो सकता है। रुपयों के लेनदेन से बचें। मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं। भाई बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा।

कर्क- कल्‍याणकारी कार्यों में भाग ले सकते हैं। किसी बड़े अधिकारी या नेता से मुलाकात लाभप्रद हो सकती है। कामकाज में जोखिम न लें। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे।

सिंह- सुखद समाचार से मन प्रसन्‍न होगा। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। रुके कामों को गति मिलेगी। जीवनशैली में सुधार होगा। मौसम के कारण सेहत खराब हो सकता है। यात्रा न करें।

कन्या- काम व परिवार के बीच तालमेल बैठाकर चलें। मित्रों से मनमुटाव हो सकता है। पत्‍नी व बच्‍चों के साथ घूमने जा सकते हैं। नौकरी में तरक्‍की व स्‍थानांतरण के योग हैं। सेहत गड़बड़ हो सकती है।

तुला- व्‍यापार में विस्‍तार की योजना बनेगी। मान प्रतिष्‍ठा में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। सेहत उत्‍तम रहेगी। मित्रों के साथ मौजमस्‍ती करेंगे

वृश्चिक- व्‍यापार में उतार चढ़ाव का दौर हो सकता है। सेहत के प्रति जागरुक रहें। मित्र वर्ग का सहयोग कम मिलेगा। शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में प्रेम व मान सम्‍मान मिलेगा।

धनु- मित्र शत्रुवत व्‍यवहार कर सकते हैं। पति पत्‍नी में आपसी सहयोग की भावना प्रबल रहेगी। आर्थिक लाभ के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। पिता का सहयोग मिलेगा।

मकर- व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आपके हाथों कोई धार्मिक कार्य संपन्‍न हो सकता है। सेहत के प्रति जागरुक रहें। मित्रों व परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। यात्रा सुखद रहेगी।

कुम्भ- बच्‍चों के प्रति जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। अति समझदारी दुख का कारण बन सकती है। व्‍यापार व नौकरी में स्थितियां अनुकूल रहेंगी। नए वस्‍त्र, आभूषण क्रय करने की योजना बनेगी। निवेश लाभदायक।

मीन- मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय बीतेगा। भूमि, भवन के काम बनेंगे। नौकरी में नए व बेहतर अवसर मिल सकते हैं। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। यात्रा शुभ

             पँ. हरीश शर्मा 

           *"ज्योतिष मार्तण्ड"

आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद

          संयुक्त राज्य अमेरिका

     श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

          09351303934, 9414041095

       *www.mahakaljyotish.co.in*      

Around the web