logo

बच्चे के हाथ से कराइए सूर्य को जल अर्पित, होगा यह फायदा जाने

 | 
बच्चे के हाथ से कराइए सूर्य को जल अर्पित, होगा यह फायदा जाने

बच्चे बहुत प्यारे होते हैं। उनकी बातें हर किसी को आकर्षित करती हैं। लेकिन कई बार बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है। बात-बात पर बच्चा रोने लगता है। ज्योतिष में छोटे-छोटे उपायों से इस परेशानी का समाधान संभव है। यदि आप भी ये छोटे-छोटे उपाय करते हैं तो निश्चित ही लाभ होगा।

-बच्चा प्रतिभाशाली है, लेकिन आत्मविश्वास की कमी रहती है तो उससे प्रतिदिन सुबह के समय सूर्य को जल अर्पित कराइए। जल अर्पण बच्चे को ही करना है।
-बच्चा बहुत चिड़चिड़ा हो गया है तो प्रतिदिन उसके मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं। उसके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
-बच्चा रात को सोते समय अचानक से डर जाए तो उसके सिरहाने या तकिये के नीचे हनुमान चालीसा रखें। डरना बंद हो जाएगा।

-यदि बच्चा संवेदनशील है। बात-बात पर रोने लगता है तो चांदी की एक ठोस गोली सफेद धागे में उसके गले में पहनाएं।
-आपकी बच्चे के साथ अच्छे संबंध नहीं बन पा रहे। बच्चों से अनबन रहती है तो ऊं ग्राम ग्रीम ग्रोम स: गुरुवे नम: का जाप करना चाहिए।
-बच्चे के हाथ से बुधवार को गणेश जी के मंदिर में मोतीचूर के लड्डू अर्पित करने से शिक्षा पाने के प्रदर्शन में सुधार होगा।
-बच्चा जिद्दी है तो उसके हाथ से प्रत्येक मंगलवार साबुत मसूर का दान कराएं। बच्चे के स्वभाव में सकारात्मक बदलाव आएगा।
ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

Around the web