logo

ओपो ने लांच किया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13,जाने फीचर्स

 | 
ओपो ने लांच किया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13,जाने फीचर्स

नई दिल्ली – गूगल ने कुछ समय पहले अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 लांच कर दिया था। सबसे पहले यह ओएस सिर्फ गूगल पिक्सेल सात सीरीज के स्मार्टफोन में मिलना शुरू हुआ। अब कई फोन सीधे एंड्रॉयड 13 के साथ ही लांच हुए हैं। हम आपको उन्हीं स्मार्टफोन के नाम बताने जा रहे हैं जो एंड्रॉयड 13 के साथ लांच हुए हैं। गूगल पिक्सेल 7 और पिक्सेल 7 प्रो दोनों फोन में एंडॉयड 13 के साथ लांच हुए हैं।

इस सीरीज के दोनों फोन में टेन्सर जी 2 प्रोसेसर मिलता है। गूगल पिक्सेल 7 डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 एमपी का मेन बैक कैमरा और 12 एमपी का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 10 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 एमपी का मेन बैक कैमरा, 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 एमपी का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

फोन में 10.8 एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पिक्स्ल 7 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है तो प्रो मॉडल में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ओपो का यह नया फोन एंड्रॉयड 13 के साथ लांच हुआ है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 120 एचजेड का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108 एमपी का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। इस फोन में 4800 एमएएच की बैटरी मिलती है।