logo

MP: सीएम शिवराज ने किया 'Mukhyamantri Charan Paduka Yojana' का एलान, लाभार्थी को खुद पहनाई चप्पल

 | 
MP: सीएम शिवराज ने किया 'Mukhyamantri Charan Paduka Yojana' का एलान, लाभार्थी को खुद पहनाई चप्पल  

MP Government: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सिंगरौली जिले के सराई में आयोजित कार्यक्रम में 672 करोड़ रु से ज्यादा लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।

इस योजना के पूरे होने पर क्षेत्र के 126 ग्रामों के किसानों की 38,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी। इस महत्वाकांक्षी ऐलान के बाद सीएम चौहान ने मुख्य मंत्री चरण पादुका योजना चलाने का भी ऐलान किया है।

मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ऐलान की गई इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को साड़ी, पानी की कुप्पी और जूते आदि दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तरफ से यह भी कहा गया है कि काफी बड़ी संख्या में छाते खरीदने में परेशानी आ रही थी। इसी वजह से अलग से छाते लिए 200 रु की राशि दी जाएगी।

मुख्य मंत्री शिवराजने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अमीर और गरीब दोनों की जरूरत है लेकिन गरीब सबसे अधिक सरकार के भरोसे रहता है, इसी वजह से सरकार की तरफ से वक्त वक्त पर गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।

इतना ही नहीं इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर बेगा जनजाति को अति पिछड़ी जनजाति की सूची में शामिल करने की भी घोषणा कर दी।

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों के लिए मुख्य मंत्री चरण पादुका योजना शुरू करने के साथ सीएम ने खुद तेंदूपत्ता संग्राहकों को चप्पल और जूते पहनाए।

मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि इस योजना का फायदा व्यापक स्तर पर दिया जायेगा लेकिन प्रतीकात्मक रूप से कुछ लोगों को पहनाई गई है। जब सीएम ने खुद चप्पल पहना ही तो नागरिकों ने तालियां बजाकर योजना का स्वागत किया।

Around the web