logo

Stock Market: सेंसेक्स 66 अंक ऊपर, 22,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

 | 
Stock Market: सेंसेक्स 66 अंक ऊपर, 22,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

New Delhi: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार दायरे में रहा. सोमवार (4 मार्च) को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुए हैं. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स  66.14 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 73,872.29 अंक पर बंद हुआ.

वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 27.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22,405.60 अंक पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में NTPC, HDFC Life and Power Grid टॉप गेनर रहे. वहीं JSW Steel, Eicher Motors और M&M टॉप लूजर रहे.

बता दें कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की योजना आगामी वित्त वर्ष में ग्रीन बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की है. कंपनी का इरादा पर्यावरण अनुकूल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को वित्तीय संसाधन मुहैया कराना है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ त्रिभुवन अधिकारी ने कहा, ''ग्रीन फाइनेंसिंग एक ऐसी चीज है जिसपर हम अगले साल गौर करेंगे और हम ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के फाइनेंसिंग के लिए फंड का इस्तेमाल करेंगे.''

Around the web