logo

शेयर बाजार में आज दिखी तेजी, सेंसेक्स 539 अंक बढ़त के साथ 72,641 पर बंद

 | 
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 539 अंक बढ़त के साथ 72,641 पर बंद

New Delhi: शेयर बाजार आज तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 539.50 अंक की तेजी के साथ 72,641.19 के स्तर जबकि निफ्टी में 172.85 अंक की बढ़त रही, ये 22,011.95 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स 700 अंक की तेजी के साथ 72,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 220 अंक की बढ़त रही, ये 22,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर में बाजार तेजी लौटी। सेंसेक्स में शामिल NTPC, POWERGRID,TATASTEEL, INDUSINDBK, TATAMOTORS, JSWSTEEL, TECHM, WIPRO जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान और हांगकांग भारी बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत बढ़कर 86.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

कल यानी 20 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 89 अंक की तेजी के साथ 72,101 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की बढ़त रही, ये 21,839 के स्तर पर बंद हुआ था।