logo

PM नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे में बदलाव, कार्यक्रम के समय में भी फेरबदल

 | 
PM नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे में बदलाव, कार्यक्रम के समय में भी फेरबदल

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29-30 मई 2025 को होने वाले बिहार दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय समय से एक घंटे पहले पटना पहुंचेंगे। उनके सभी कार्यक्रम भी एक घंटे पहले होंगे। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी है।

29 मई को प्रधानमंत्री पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन अब शाम 4:30 बजे करेंगे। यह टर्मिनल 65,155 वर्ग मीटर में फैला है और जून 2025 से 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ संचालित होगा। इसके बाद वह बिहटा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे, जो 50 लाख यात्रियों की क्षमता वाला होगा। उसी दिन पटना में बीजेपी कार्यालय तक 3 किलोमीटर का रोड शो होगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा।

जबकि 30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 29,947.91 करोड़ रुपये के नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट, 3,712 करोड़ रुपये के पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे, और 368 करोड़ रुपये के बक्सर-भरौली गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, गोपालगंज में 184.9 करोड़ रुपये के बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का वर्चुअल उद्घाटन भी संभावित है।

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि यह दौरा बिहार को कनेक्टिविटी, पर्यटन, और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। पटना में रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की गई है, और यात्रियों से शाम 4 से 8 बजे तक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।

पीएम का बिहार दौरे पर शेड्यूल

29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद 30 मई को पीएम मोदी बिक्रमगंज में एनटीपीसी के द्वारा 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण 29 हजार करोड़ रुपये से किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पटना रिंगरोड रामनगर-कच्ची दरगाह का शिलान्यास करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बक्सर में गंगा ब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा. 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे.

Around the web