logo

इस घटना के बाद हमेशा के लिए बदल गया था Salman Khan-Aishwarya Rai का रिश्ता, जानें क्या हुआ था

 | 
इस घटना के बाद हमेशा के लिए बदल गया था Salman Khan-Aishwarya Rai का रिश्ता, जानें क्या हुआ था

एक रात सलमान खान, ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए और लगभग आधी रात एक्ट्रेस के घर के बाहर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. यह दोनों ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. आज हम आपको सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लाइफ से जुड़े एक चर्चित वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इनकी लव लाइफ में कोहराम मचा दिया था और कहते हैं कि यही वाकया आखिरकार इनकी ब्रेकअप की बड़ी वजह बना था.

वो वाकया क्या था इसे जानने से पहले आपको बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय एक-दूसरे के बेहद करीब थे. इनकी नजदीकियां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. इसके बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय को अक्सर साथ में देखा जाने लगा था. कहते हैं कि ऐश्वर्या जब सलमान खान की लाइफ में आईं तब तक एक्टर इंडस्ट्री का एक स्थापित नाम बन चुके थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के पास सबकुछ था जैसे नाम, पैसा, फैन फॉलोविंग आदि, ऐसे में सलमान चाहते थे कि वे अब घर बसा लें. कहते हैं कि सलमान खान ऐश्वर्या राय से भी यही कमिटमेंट चाहते थे. हालांकि, ऐश्वर्या तब इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहीं थीं और शादी नहीं करना चाहती थीं. ख़बरों की मानें तो इस बात के चलते सलमान और ऐश्वर्या के बीच तनाव रहने लगा था. 



 
बहरहाल, यह सब चल ही रहा था कि एक रात सलमान खान, ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए और लगभग आधी रात एक्ट्रेस के घर के बाहर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान लगभग आदि रात को ऐश्वर्या राय के फ़्लैट का दरवाज़ा पीटते रहे लेकिन एक्ट्रेस ने गेट नहीं खोला. यह घटना अगले दिन की सुर्खियां बन गई और इसके चलते सलमान और ऐश्वर्या दोनों की इमेज खराब हुई थी. कहते हैं इस घटना के बाद ही ऐश्वर्या ने सलमान खान से किनारा कर लिया था.

Around the web