logo

सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायू की पहली झलक

 | 
सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायू की पहली झलक

सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुडे़ अपडेट्स साझा करतीं रहती हैं। हाल ही मे़ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे की एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है।जिसमें सोनम कपूर और पति आनंद अहुजा संग उनका नन्हा लाडला भी नजर आ रहा है।

तस्वीर में सोनम और आनंद बेटे वायु को किस करते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो के कैप्शन मे़ सोनम ने लिखा 'स्वीट नथिंग' यानी इससे प्यारा कुछ नहीं है। सोनम के लाडले की पहली झलक देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बेहद क्यूट है सोनम के ला़डले वायू 

इसके अलावा सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया है,उसमें वो अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ वेकेशन एंजॉय करते नजर आ रही हैं।आनंद कार ड्राइव करते दिख रहे हैं और सोनम उनके साथ बैठी हैं। वीडियो में आगे आनंद बेटे को गोद में लिए दिखाई देते हैं, लेकिन यहां पर वायु का चेहरा नहीं दिख रहा है. हालांकि वीडियो के थंबनेल में वायु की झलक देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो के थंबनेल में जो तस्वीर लगी है, उसमें वायु का चेहरा देखा जा सकता है. आनंद और सोनम दोनों बेटे को किस करते दिख रहे हैं. इस थंबनेल फोटो में वायु का पूरा चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन जितनी झलक नजर आ रही है, उसे देख ये कहा जा सकता है कि वायु दिखने में बेहद ही क्यूट है. बता दें, वायु का जन्म इसी साल 20 अगस्त को हुआ है.

Around the web