“एक्टिंग मेरी जीवन में एक इत्तेफ़ाक़ aकी तरह आई”- अर्जन बाजवा

अर्जन बाजवा, जो फैशन, क्रूक, सन ऑफ सरदार, बॉबी जासूस, रुस्तम, और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ-साथ बेस्टसेलर्सऔर स्टेट ऑफ सीज: 26/11 जैसी वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं, कहते हैं कि एक्टिंग उनके जीवन में एक इत्तेफ़ाक़ की तरह आई, लेकिन जब वे इस इंडस्ट्री में आ गए, तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अर्जन बताते हैं, “मैं कभी एक्टर बनना नहीं चाहता था। ये मेरी योजना में कभी नहीं था क्योंकि मैं आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहा था और पायलट बनने की ट्रेनिंग शुरू करने वाला था, जो हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रही है। एविएशन मेरा सपना रहा है। कॉलेज के दिनों में मैंने शौक़िया मॉडलिंग शुरू की और वहीं से मुझे तेलुगु फिल्मों में ब्रेक मिला। उसके बाद की कहानी तो आप जानते ही हैं।”
अगर अर्जन एक्टर नहीं होते, तो वो निश्चित रूप से एक पायलट होते क्योंकि उन्हें एविएशन से गहरा लगाव है। वे कहते हैं, “आज भी मैं शौक़िया उड़ान भरता हूं। मुझे एविएशन से जुड़ी हर चीज़ पढ़ना, देखना और सीखना बेहद पसंद है। इसलिए भले ही वो मुख्य करियर न बना, लेकिन वो आज भी मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है।”
करीब दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अर्जन जल्द ही अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'Demon Hunters' (एक ताइवानी फिल्म) के ज़रिए ग्लोबल सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन उनके लिए हमेशा क्वालिटी वर्क क्वांटिटी से ज़्यादा मायने रखता है। वे कहते हैं, “26 फिल्में करने और अब अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने के बाद मेरी यही महत्वाकांक्षा रही है कि मैं क्वालिटी प्रोजेक्ट्स करूं और इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन टैलेंट्स के साथ जुड़ा रहूं। इसी सोच के चलते मुझे प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, ईशा देओल जैसी एक्ट्रेसेज़ और मणिरत्नम, मधुर भंडारकर, मोहित सूरी जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।”
अब जब वे इंटरनेशनल सिनेमा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, अर्जन का कहना है, “मेरा सपना है कि इस नए क्षेत्र में भी मैं अपनी एक अलग पहचान बनाऊं और अपने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर और ऊंचाइयों तक पहुंचाऊं।” एक्टिंग छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, ये साफ करते हुए अर्जन कहते हैं, “एक बार एक्टर बन गए तो हमेशा एक्टर रहोगे। जब तक लोग मुझे काम देते रहेंगे और जब तक मैं सक्षम हूं, मैं फिल्में करता रहूंगा।”
हालांकि वे एक्टिंग के साथ-साथ अब दूसरे क्षेत्रों में भी हाथ आजमा रहे हैं। “मैं एक्टिंग के अलावा कई दूसरे क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाश रहा हूं, जैसे कि एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में मैंने कदम बढ़ा दिए हैं और उस पर काम भी शुरू कर दिया है,” वे बताते हैं।
अर्जन आगे कहते हैं, “अब मैं एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन ड्रामा और एक गहरी, शुद्ध लव स्टोरी करना चाहता हूं। साथ ही मेरी दिलचस्पी एक ऐतिहासिक फिल्म में योद्धा की भूमिका निभाने में भी है—यह मेरे ड्रीम रोल्स में से एक है। मैंने पहले 'स्टेट ऑफ सीज: 26/11' में एक कमांडो का रोल निभाया है, इसलिए मैं देशभक्ति और रक्षा बलों से जुड़े रोल्स के लिए भी उत्साहित हूं।” अर्जन बाजवा, जिनके लिए अभिनय कभी एक योजना नहीं था, आज उसी रास्ते पर चलते हुए खुद को लगातार निखार रहे हैं—देश और अब दुनिया के मंच पर।