ग्लैमरस लुक में नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस, तस्वीरें देख फैंस बोले- So beautiful
Apr 16, 2023, 19:22 IST
| मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है। जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की है। क्रॉप टॉप और थाई हाई स्लिट लॉन्ग स्कर्ट में जैकलीन बेहद कमाल लग रही हैं।
इन तस्वीरों में जैकलीन पर्पल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
जैकलीन जल्द ही सोनू सूद के साथ फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगी। फिल्म 'फतेह' एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर ही आधारित है।
फिल्म 'फतेह' को सोनू सूद की ही होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया जा रहा है।हाल ही में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर भी पहुंचे थे।